प्रमोद मिश्रा, रायपुर, 20 मई 2023
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज सीजीपीएससी के अभ्यर्थियों के साथ पीएससी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने तीन-तीन बैरिकेड्स तोड़कर के पीएससी कार्यालय में अंदर तक घुसकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सीएम भूपेश बघेल और टामन सिंह सोनवानी के इस्तीफे की मांग की। मुर्दाबाद की नारे लगाए गए। भाजयुमो ने कहा कि सीजीपीएससी के अभ्यर्थियों की मांग है कि जो परिणाम आये हैं, वो निरस्त कर फिर से परीक्षा कराई जानी चाहिए।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बताया कि जिस दिन से यह पीएससी मेंस का परिणाम आया है। अभ्यार्थियों में बहुत नाराजगी है क्योंकि सभी बड़े अधिकारियों ने अपने पूरे परिवार को इस परिणाम में अधिकारी बनवा दिया। पीएससी के चेयरमैन ने अपने दत्तक पुत्र को डिप्टी कलेक्टर बनवा दिया। मेरिट लिस्ट में कांग्रेस नेता के बेटी-दामाद, संगे संबंधी, रिश्तेदार, डीआईजी की बेटी शामिल हैं। मेरिट लिस्ट में में पूरी तरह से भ्रष्टाचार दिख रहा है। कितने सालों से लोग इस परीक्षा की तैयारी करते हैं। अपने भविष्य के लिए अपने माता-पिता के सपने के लिए आज उन सब सपनों को भूपेश बघेल सरकार ने चकनाचूर कर दिया है। इतनी बड़ी संस्थान जहां से लोग राज्य की तरक्की के लिए चुने जाते हैं, पर इस क्षेत्र को भी भूपेश सरकार ने बदनाम कर दिया है।
’75-75 लाख में लोगों का भविष्य बेचा’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार ये सिद्ध हो चुका है। कोल्, शराब,चावल,गोठान अब पीएससी घोटाला भी शामिल हो गया है। 75-75 लाख में लोगों का भविष्य बेच दिया गया। कितने मुश्किल से मा बाप अभ्यर्थी कर्ज लेकर के डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, अधिकारी बनने के लिए पढ़ाई करता है
भाजयुमो ने कहा- CM का मतलब “कलेक्शन मास्टर”
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के एटीएम हैं भूपेश बघेल। CM का मतलब “कलेक्शन मास्टर” हो गया है। भाजयुमो युवाओं के साथ खड़ी है। सीजीपीएससी के अभ्यर्थियों की मांग है कि जो परिणाम आये है वो निरस्त कर फिर से परीक्षा कराई जानी चाहिए। इस प्रदर्शन में प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, गौरीशंकर श्रीवास, गुंजन प्रजापति,प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित माहेश्वरी, रितेश मोहरे, जिला रकीपुर भाजयुमो प्रभारी मनीष पांडे, सुजीत पांडे,जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता आदि शामिल हुए।