6 Apr 2025, Sun 3:43:00 PM
Breaking

Korba:ऑटो वालों की गुंडई,सिटी बस में तोड़फोड़ कर ड्राइवर को पीटा,चालक बोले-बिना सुरक्षा नहीं चलाएंगे

प्रमोद मिश्रा

कोरबा,23 मई 2023

छत्तीसगढ़ में ऑटो वालों की गुंडई बढ़ती जा रही है। बिलासपुर में यात्रियों से मारपीट करने के बाद अब उनके हौसले और बुलंद है। अब कोरबा में सिटी बस को अपना निशाना बना रहे हैं। सोमवार को ऑटो चालकों ने एकत्र को होकर एक सिटी बस में तोड़फोड़ कर दी और चालक से मारपीट की। इसके बाद सभी सिटी बस चालक थाने पहुंच गए और वहां सुरक्षा की मांग करने लगे। चालकों ने बस को खड़ा कर दिया और कहा कि बिना सुरक्षा के नहीं चलाएंगे। इससे पहले भी यात्रियों को जबरदस्ती बस से उतारकर ऑटो में बिठा चुके हैं। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।

 

जानकारी के मुताबिक, कोरबा रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर करीब दो बजे सिटी बसें खड़ी थीं। इसी दौरान वहां खड़ी बसों के आगे ऑटो चालकों ने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। एक बस चालक ने इसका विरोध करते हुए ऑटो हटाने के लिए कहा। आरोप है कि इस पर 40-50 ऑटो चालक एकत्र हो गए। उन्होंने ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी और बस में भी तोड़फोड़ की। यह देखकर बाकी बसों के चालक डर गए। उन्होंने बैठी सवारियों को उतार दिया और बसें लाकर पुराने बस स्टैंड पर खड़ी कर दी। घटना का पता चलने पर अन्य बस चालक भी वहां पहुंच गए। इसके चलते जाम लग गया।

वहीं बस खड़ी कर सभी चालक कोतवाली पहुंच गए और अपने लिए सुरक्षा की मांग करने लगे। ड्राइवरों का कहना है कि ऑटो चालक महंगे दर पर सवारियों को ले जाते हैं, जबकि सस्ते और सुरक्षित माहौल में यात्री यात्रा करना चाहते हैं। इसके बाद भी ऑटो चालक बार-बार परेशान करते हैं। यात्रियों का साफ कहना है कि जिस यात्रा को ऑटो में करने पर उनको 50 रुपये खर्च करने पड़ते है वहीं सिटी बस 10 रुपये में ही हो जाती है। फिलहाल दोनों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। अब इसे लेकर प्रशासन की ओर से सिटी बस और ऑटो संचालकों की बैठक का इंतजार किया जा रहा है।

Share
पढ़ें   भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न, 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए बनी रणनीति

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed