13 Apr 2025, Sun 10:20:49 AM
Breaking

छत्तीसगढ़: झीरम घाटी के दिवंगतों के लिए दो मिनट का मौन, 25 मई को दी जाएगी श्रद्धांजलि

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 मई 2023

छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय और अर्धशासकीय कार्यालयों में 25 मई को 2 मिनट का मौन रखा जाएगा। इस अवसर पर झीरम घाटी में दिवंगत कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों, सुरक्षाबलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके साथ ही नक्सल हिंसा में वर्तमान और पिछले वर्षों में शहीद हुए जवान और लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

 

राज्य शासन ने 25 मई को हर साल झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। बता दें कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस के दिन शहीदों की स्मृति में सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा जाएगा।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी। 15 मई को झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस मनाने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से प्रदेश के समस्त विभाग, राजस्व मंडल के अध्यक्ष, समस्त विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त और कलेक्टरों को पत्र भेजा गया है।

Share
पढ़ें   CG के अनियमित कर्मचारियों को मिल सकती है चुनाव से पहले बड़ी सौगात : अभी तक 22 विभागों ने नहीं दी कोई जानकारी, देवभो और अनियमित कर्मचारियों को किया जा सकता है नियमित, 15 अगस्त का दिन रहेगा अहम

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed