Raipur: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आज शाम आएंगे; बोरियाकला स्थित आश्रम में रहेंगे तीन दिवसीय प्रवास पर

छत्तीसगढ़

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार शाम छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। शंकराचार्य शाम करीब 4 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे और वहां से दुर्ग, भिलाई होते हुए रायपुर के बोरियाकला स्थित आश्रम आएंगे। यहां पर वे तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा और विशेष पूजन आयोजन में शामिल होंगे।

शंकराचार्य आश्रम के प्रभारी डॉ. इंदुभवानंद ने बताया कि, चतु:षष्टि योगनियों की प्रतिष्ठा और परिसर में नवनिर्मित मंदिरों में गणपति जी विग्रह, हनुमान जी विग्रह व भैरव जी विग्रह की स्थापना शंकराचार्य सदानंद सरस्वती और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के कर कमलों से होगी।

इसके बाद अगले दिन 27 मई शनिवार को सुबुधानंद के सानिध्य में शनिवार को जल यात्रा, पंचांग पूजन, आवाहन स्थापना, 28 मई रविवार को मूर्ति सन्मकार, अविवासादी व 29 मई सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में प्राणप्रतिष्ठा एवं कुंम्भाभिषेक सम्पन्न कराया जाएगा। आयोजन समिति ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने की अपील की है।

 

 

 

Share
पढ़ें   रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग तक शुरू हुई वातानुकूलित सिटी बस सेवा, दुर्ग से रायपुर तथा एयरपोर्ट माना तक आने-जाने मिली बेहतर सुविधा