रोमांचक मुकाबले में CSK विजेता : आखिरी दो गेंदों में 10 रन बनाकर जडेजा ने बनाया CSK को चैंपियन, 5वीं बार IPL की ट्रॉफी पर धोनी की टीम का कब्जा

Latest खेल बड़ी ख़बर

स्पोर्ट्स डेस्क

अहमदाबाद, 30 मई 2023

लगातार हो रही बारिश भी धोनी की टीम को विजेता बनने से नहीं रोक सकी और आखिरकार धोनी की टीम ने 5वीं बार IPL की ट्रॉफी को अपने नाम किया । चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार IPL 2023 का खिताब जीत लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में CSK ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया। 25 गेंद पर 47 रन बनाने वाले डेवोन कॉन्वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

 

 

 

CSK को आखिरी दो गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी। रवींद्र जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका जमाकर CSK को पांचवीं बार IPL चैंपियन बना दिया। इसी के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने के मामले में रोहित की बराबरी कर ली।

रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई को पांच बार विजेता बनाया है। अब धोनी भी चेन्नई को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं। चेन्नई ने इससे पहले 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीता था।

15 ओवर में 171 रन का मिला लक्ष्य

रिजर्व डे के दिन खेले गए फाइनल मुकाबले में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रन बनाए। बारिश के कारण चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का टारगेट में मिला। टीम ने इसे 5 विकेट खोकर 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

जीत के हीरो

पढ़ें   अशोका बिरयानी प्रबंधन के खिलाफ गैर ईरादतान हत्या का मामला दर्ज : मृतक युवकों के परिजनों को 15 - 15 लाख रुपए का मुआवजा देगा प्रबंधन, आजीवन 11 हजार रुपए प्रतिमाह भत्ता भी

धोनी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रविंद्र जडेजा इस जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए । दरअसल, चेन्नई की टीम को ट्रॉफी जीतने के लिए 2 बाल पर 10 रन की जरूरत थी । मोहित शर्मा की अंतिम दो गेंदों पर रविंद्र जडेजा ने छक्का और चौका मारकर अपनी टीम को विजेता बना दिया । इस खास मौके पर जडेजा की पत्नी और विधायक रिवाबा जडेजा भी मैदान में मौजूद थी ।

Share