कबीरधाम: चार BEO पर गिरी गाज, वेतन रोकने का आदेश हुआ जारी, कर्तव्य में घोर उदासीनता एवम लापरवाही का मामला

छत्तीसगढ़

कबीरधाम। विभागीय कार्य में लापरवाही पर चार विकासखंड शिक्षा अधिकारी पर गाज गिरी है। डीईओ एमके गुप्ता ने चारों अधिकारी के मई माह का वेतन रोकने का आदेश दिया है। आरोप के मुताबिक संस्था में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के विभागीय भविष्य निधि कटौती की राशि का दिनांक 31 मार्च 2023 की स्थिति में विभागीय बजट निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 28.04.2023 तक इस कार्यालय में जमा करना था।

लेकिन, समय सीमा में जमा नहीं किये जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने रिमाइंडर 15 मई को भेजा और दो दिवस के भीतर उसे जमा करने के लिए कहा, लेकिन 24 मई तक राशि जमा नहीं की गयी। जिसके बाद 25 मई को फिर से पत्र भेजकर उन्हें दो दिनों में जमा करने को कहा गया, जिसके बाद भी बीईओ ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से डीईओ ने वेतन रोकने की कार्रवाई की है

कर्तव्य में घोर लापरवाही तथा उदासीनता एवं उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने पर बीईओ कवर्धा संजय जायसवाल, बीईओ सहसपुर लोहारा एसके भास्कर, बीईओ बोड़ला दयाल सिंह और पंडरिया बीईओ जीपी बनर्जी का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।

 

 

 

Share
पढ़ें   CM भूपेश बघेल हुए राजस्थान रवाना : कांग्रेस के चिंतन शिविर में होंगे शामिल, CM बोले : "2023 और 2024 के चुनावों के लिए बनेगी रणनीति"