14 May 2025, Wed 5:52:39 PM
Breaking

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव : बंगाल के रामायण की अद्भुत प्रस्तुति

प्रमोद मिश्रा
 रायपुर, 3 जून 2023

यह मूल रूपअनुवाद से कृतिवास के रामायण पर आधारित है। यह वाल्मीकि का  ही नहीं है अपितु उनकी कल्पनाशीलता भी इसमें है।
कृतिवास ने श्रीराम के कोमल पक्षों को उभारा है, वे बहुत भावुक हैं और चूंकि अरण्य कांड में सीता हरण जैसे कारुणिक प्रसंग हैं अतएव यह भावुकता इस कथा में स्पष्ट रूप से उभरती है।
सुमधुर बांग्ला भाषा में यह कथा हो रही है और बात दंडकारण्य की हो रही है। यह भारत की अद्भुत सांस्कृतिक एकता है। बंगाल से कृतिवास से लेकर तमिल के कम्बन तक सबके  सृजन की भूमि एक ही है।

Share
पढ़ें   स्मार्ट पीडीएस के संबंध में राज्य स्तरीय अपेक्स समिति की बैठक सम्पन्न

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed