CG में महिला मैनेजर का बच्चियों से मारपीट मामला VIDEO : दत्तक ग्रहण अभिकरण केंद्र की महिला मैनेजर ने मासूम को मारा, कलेक्टर ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

• BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया में डाला पोस्ट

प्रमोद मिश्रा

कांकेर, 5 जून 2023

 

 

 

दत्तक ग्रहण अभिकरण कांकेर के महिला मैनेजर की बच्चियों के साथ मारपीट का वायरल वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने FIR के निर्देश दिए हैं। इस मामले में कलेक्टर डॉ प्रियंका ने कहा है कि जांच प्रतिवेदन मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले विशेषकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण कांकेर की महिला मैनेजर सीमा द्विवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें महिला मैनेजर मासूमों को मारती हुई नजर आ रही थी।

 

 

विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण कांकेर में बच्ची के साथ मारपीट के वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही महिला बाल विकास संचालनालय रायपुर के अधिकारियों ने रविवार को ही संस्था का औचक निरीक्षण किया था । इस संबंध में जांच प्रतिवेदन आज कलेक्टर कांकेर को सौंपा जायेगा । कलेक्टर कांकेर डॉ प्रियंका शुक्ला ने उक्त संबंध में आरोपी के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश दिए हैं साथ ही कहा है कि जांच प्रतिवेदन मिलते ही आरोपी के विरूद्ध विधिसम्मत सख्त कार्रवाई की जायेगी।

 

 

इससे पहले संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग नवा रायपुर को “ विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी कांकेर“ जिसका संचालन “ प्रतिज्ञा विकास संस्था“दुर्ग के द्वारा किया जा रहा है, के संचालन को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर द्वारा संचालनालय के अधिकारियों की टीम को उक्त संस्था का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे । जिसके पालन में संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निरीक्षण टीम ने रविवार को विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण कांकेर , जिसका संचालन प्रतिज्ञा विकास संस्था दुर्ग द्वारा किया जाता है,का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम अपनी जांच रिपोर्ट आज कलेक्टर कार्यालय कांकेर को सौंपेगी।

पढ़ें   CG में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव को शानदार बनाने देश के सभी राज्यों में जाएंगे छत्तीसगढ़ के विधायक, राज्यों के दलों को करेंगे आमंत्रित, शकुंतला साहू गुजरात में जाकर नृत्य दलों को करेंगी आमंत्रित

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर सरकार से किया सवाल

इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने वीडियो पोस्ट कर सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल किए हैं ।

https://twitter.com/ArunSao3/status/1665588201279614977?t=F3xhJxhFjM8oOM3e0NKGGg&s=19

 

Share