10 Apr 2025, Thu 4:24:15 PM
Breaking

छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत, कार ने सुरेश द्विवेदी की बाइक को मारी जोरदार टक्कर, आरोपी फरार

बुधवार की देर रात सड़क हादसे में महासमुंद के कांग्रेस नेता सुरेश द्विवेदी की मौत हो गई। अज्ञात कार चालक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे मौके पर उन्होंने दम तोड़ दिया। मामला सिटी कोतवाली थाने क्षेत्र का है।

बताया जाता है कि जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सुरेश द्विवेदी बीती रात साढ़े 12 बजे बरोंडा चौक से क्लब पारा स्थित अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान नेहरू चौक की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कार ने बरोंडा चौक पर उन्हें टक्कर मार दी। इससे कांग्रेस नेता की गाड़ी 20 मीटर दूर उछलकर गिर पड़ी। सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी है, जिससे कार चालक का पता चल सके। पुलिस की शुरुआती जांच में वाहन इमलीभाठा निवासी किसी शख्स का होना बताया जा रहा है। आरोपी कार ड्राइवर ने कांग्रेस नेता की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच -पड़ताल में जुटी है।

 

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री ने गोधन योजना के हितग्राहियों के खाते में ऑनलाईन जारी 21.31 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed