Kanker: जिला बदर किया गया, फिर भी बेचने आया ड्रग्स, गांजा और नशीली गोलियों के साथ उमा शंकर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 9 जून 2023

छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस ने ड्रग्स बेचते एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और नशीली गोलियां बरामद की हैं। पुलिस उसे पहले भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। तब उसे जेल भेजा गया था। खास बात यह है कि कोर्ट ने उसे एक साल के लिए जिला बदर किया था, लेकिन फिर भी वह ड्रग्स बेचने के लिए पहुंच गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से उसके सहयोगियों और ड्रग्स खरीदने वालों का पता लगा रही है।

पुलिस ने बताया कि, आरोपी हिस्ट्रीशीटर उमा शंकर श्रीवास्तव के कब्जे से 209 पैकेट गांजा और 28 स्ट्रिप नशीली दवाइयां बरामद की गई हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि, उमा शंकर जो की जिला बदर किया गया है, अपने घर के सामने आमापारा में नशीली दवाइयां बेचने के लिए रखी हैं। सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। तलाशी के दौरान उसके पास से गांजा, और नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवाइयां मिली हैं। पुलिस ने बताया कि, आरोपी के घर के पास लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Share
पढ़ें   लोकवाणी की 26वीं कड़ी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘‘सुगम उद्योग, व्यापार-उन्नत कारोबार’’ विषय पर प्रदेशवासियों से की बात, CM भूपेश बघेल बोले : "छत्तीसगढ़ में उद्योग, व्यापार और कारोबार का बना बेहतर वातावरण"