Cyclone Biparjoy: भारत के करीब पहुंचा चक्रवाती तूफान, इन राज्‍यों के लिए जारी किया गया अलर्ट

National

नई दिल्‍ली. अरब सागर में इस वक्‍त चक्रवात की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. ‘बिपरजॉय’ नाम का चक्रवात धीरे-धीरे भारत तरफ बढ़ रहा है. चार राज्‍य इसकी चपेट में आ सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो सबसे ज्‍यादा खतरा गुजरात को है. आशंका जताई जा रही है कि महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और गोवा को भी यह प्रभावित कर सकता है. बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटो में यह चक्रवात और विकराल रूप ले सकता है. गुजरात में राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन की 15 टीमों को तैनात किया गया है. साथ ही राज्‍य आपदा प्रबंधन की 11 टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मछुआरों को गहरे समुद्र से वापस लौटने के लिए कहा गया है. यह चक्रवात पूर्व-मध्‍य अरब सागर से धीरे-धीरे उत्‍तर और उत्‍तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है. इसके चलते तटीय इलाकों में हल्‍की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल यह तूफान पोरबंदर से 930 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम की ओर है. मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान के चलते 135 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. जिसका असर तटीय इलाकों में हो सकता है.

Share
पढ़ें   लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने तय किए 40 और नाम, आज जारी हो सकती है उम्मीदवारों की तीसरी सूची