मंत्री कवासी लखमा की फिसली जुबान: भाजपा को लेकर हल्बी में अभद्र भाषा का किया प्रयोग, मामला हुआ वायरल

छत्तीसगढ़

अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर चर्चा में आ गए है। इस बार उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए हल्बी भाषा में अभद्र भाषा का प्रयोग कर डाला।

हुआ यूं कि छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा कांकेर जिले के अंतागढ़ में आदिवासी नायकों की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। मंत्री के पहुंचते ही अंतागढ़ विधायक अनूप नाग और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, इसके बाद मंत्री लकमा ने मूर्ति का अनावरण किया।

मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान पहले तो उन्होंने आदिवासी नायकों के बारे में बात की फिर अचानक वह भाजपा पर हमलावर हो गए। वह भाजपा के गौठान निरीक्षण और मई महीने में गौठानों में मवेशी ढूंढने की बात कह रहे थे। इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने भाजपा को लेकर हल्बी भाषा में अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

 

 

 

Share
पढ़ें   सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना सर्वाेच्च प्राथमिकता, हाईटेक सिस्टम का अधिकाधिक उपयोग कर दुरुस्त करेंगे ट्रैफिक व्यवस्था