Vande Bharat Express: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का 11 जून को होगा ट्रायल रन, इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

National

प्रमोद मिश्रा, 10 जून 2023 पटना से रांची के बीच बहुप्रतिक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन 11 जून को लिया जाएगा। यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 6.55 बजे खुलेगी और दोपहर एक बजे रांची पहुंचेगी। पटना से रांची के बीच छह स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।

जहानाबाद, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा में ठहराव दिया गया है। हालांकि, गया और बरकाकाना जंक्शन पर ही केवल ठहराव का समय निर्धारित किया गया है। शेष चार स्टेशनों पर ठहराव का समय तय किया जाना है। रेलवे की ओर से जारी ट्रायल के समय सारणी के मुताबिक पटना जंक्शन से यह सुबह 6.55 खुलकर 8.20 बजे गया पहुंचेगी।

गया में इसका दस मिनट का ठहराव होगा। सुबह 8.30 बजे गया से खुलकर यह ट्रेन दोपहर 11.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी। रांची में यह ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेगी। जहानाबाद, कोडरमा, हजारीबाग और मेसरा में इस ट्रेन के ठहराव का समय अगले एक दो दिनों में यह निर्धारित हो जाएगा।

रांची से पटना आने के क्रम में यह ट्रेन दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर रांची से खुलेगी। साढ़े तीन बजे यह बड़काकाना स्टेशन पहुंचेगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद शाम 3.35 मिनट पर यह बरकाकाना से खुलकर रात नौ बजे गया पहुंचेगी। गया में इस ट्रेन का दस मिनट ठहराव होगा। शाम सात बजकर दस मिनट पर यह गया से खुलकर रात 8 बजकर 25 मिनट पर पटना पहुंचेगी।

ट्रायल का समय ही हो सकता है परिचालन समय
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ट्रायल के लिए तय समय ही इस ट्रेन का आने जाने का समय भी होगा। अगर किसी तरह को परेशानी होगी तब समय में थोड़ा आगे-पीछे किया जा सकता है।

 

 

 

पढ़ें   "अगर बीजेपी तेलंगाना की सत्ता में आती है तो मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा" अमित शाह की केसीआर को दो टूक

पूर्व मध्य रेल के शीर्ष अधिकारी ने विभागीय पत्र जारी कर दानापुर रेल मंडल को यह निर्देश दिया है ट्रायल रन के दौरान एक अनुभवी ट्रैक इंस्पेक्टर को फुट प्लेटिंग ( इंजन में बैठकर एक विशेष प्रकार का निरीक्षण) के लिए तैनात करें जो इस ट्रेन के ट्रायल रन के दैरान पटना से गया तक और वापसी में गया से पटना तक मिनट टू मिनट समय और बाकी निरीक्षण पर नजर रखें।

Share