• लोगों ने नाच गाना गाकर किया स्वागत
• जशपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग आ रहे मूल धर्म में वापस
प्रमोद मिश्रा
जशपुर, 10 जून 2023
जशपुर जिले के बगीचा व पत्थलगांव क्षेत्र में अंधविश्वास और चंगाई सभा के भ्रम से धर्मांतरण करने वाले आदिवासी अब बकायदा प्रशासनिक अधिकारियों को शपथ पत्र देकर हिंदू धर्म में वापस लौटने लगे हैं । जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के समक्ष बगीचा के कुरडेग गांव में फिर से हिंदू धर्म में लौटने वाले 17 लोगों का भव्य स्वागत किया गया । इन सभी का ग्रामीण महिलाओं ने नाच गाना के साथ पैर धोकर अपनी परम्परा में शामिल किया ।
दरअसल, अपनी विभिन्न बीमारियों का चंगाई सभा में महज प्रार्थना करके स्वस्थ्य हो जाने का दावा के बाद इन आदिवासियों ने ईसाई धर्म अपना लिया था, लेकिन बीमारियों से छुटकारा नहीं मिलने पर इन्होंने आदिवासियों के हितों की रक्षा करने वाले जनजातीय सुरक्षा मंच ने इन पीड़ितों का ईलाज अस्पताल में कराया था, जिससे वे अपनी जटिल बीमारी की समस्या से दूर हो गए । इसी बात से प्रभावित होकर धर्म परिवर्तन कर लोगों ने घर वापसी की ।
'मैं चंगाई सभा से ठीक नहीं हुआ, डॉक्टरी इलाज से बेहतर हुआ, इसीलिए अपने मूलधर्म हिंदू में लौटा हूं,'- ग्रामीण।
देश के इस क्षेत्र में अपने 'घर' लौटने लगे हिंदू
ग्रामीणों ने नाचते गाते, पैर धोकर कराई गई घरवापसी pic.twitter.com/GXj1RxurqQ
— Yogesh Mishra 🇮🇳 (@YogeshMishraK) June 10, 2023
पूर्व मंत्री गणेश राम भगत का कहना है कि अब लोग अंधविश्वास से स्वतः निकलकर फिर से हिंदू धर्म में लौट रहे हैं । जनजातीय सुरक्षा मंच के प्रमुख रामप्रकाश पांडेय का कहना है कि आदिवासी वर्ग के लोग अब अपने हितों को भलीभांति समझने लगे हैं ।