9 May 2025, Fri 10:57:08 PM
Breaking


*तहसीलदारों की मांग पर शासन ने लिया संज्ञान – कलेक्टर्स को दिए सुरक्षा हेतु निर्देश , संलग्नीकरण होगा खत्म*


प्रमोद मिश्रा, 12 जून 2023
छत्तीसगढ़ अधीनस्थ सिविल सेवा के पदाधिकारी तहसीलदार , नायब तहसीलदारों हेतु गठित कनिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे के नेतृत्व में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन को ज्ञापन सौंपा गया था। वर्तमान में बढ़ते कार्य की अधिकता के बीच तहसीलदारों की मांग पर संज्ञान लेते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सचिव द्वारा सभी कलेक्टरों को तहसीलदार , नायब तहसीलदारों को सुरक्षा उपलब्ध कराने सहित उनके मूल कार्य के विरुद्ध भू-अभिलेख शाखा में संलग्नीकरण नही किये जाने तथा अधीक्षक , सहायक अधिक्षकों को तहसीलदार , नायब तहसीलदार का कार्य नही दिए जाने के निर्देश जारी किए गए है जिस पर संघ के सदस्य सभी तहसीलदार , नायब तहसीलदारों ने शासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जारी निर्देशों के शीघ्र पालन सहित उनके अन्य मांग जिसमे मुख्यतः वेतन विसंगत्ती , नायब तहसीलदरों को राजपत्रित दर्जा , डिप्टी कलेक्टर पद पर पद्दोन्नति हेतु 50:50 के अनुपात का पालन सहित अन्य मांगों पर भी संज्ञान लेकर शीघ्र निराकरण हेतु निवेदन किया है।

Share
पढ़ें   रायपुर उपनिर्वाचन 2024 : 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed