प्रमोद मिश्रा, 14 जून 2023
छत्तीसगढ़ में हुए चिटफंड घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। हुपेंडी ने कहा कि भूपेश सरकार ने दावा किया था कि लोगों के एक-एक पैसे वापस दिलाएंगे, लेकिन अब तक सिर्फ 33 करोड़ ही वापस हो पाए हैं, यानी मात्र 0.33 % रकम ही मिली है। अगर इस तरह की रफ्तार रही तो पूरी रकम लौटाने में करीब 12 सौ साल लगेंगे। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है।
कोमल हुपेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 2018 में अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनी तो 10 हजार करोड़ के चिटफंड घोटाले की रकम निवेशकों को वापस करेगी। कहा कि पांच साल बीतने को हैं, लेकिन पूरा पैसा वापस निवेशकों को नहीं मिल पाया। सहारा इंडिया कंपनी छत्तीसगढ़ के लोगों से 15 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार हो गई। जिसमें से अबतक राजनांदगांव जिले में ही केवल नौ करोड़ की राशि ही वापस हो पाई है।