17 Apr 2025, Thu 11:15:20 AM
Breaking

शक्तिनगर में विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवम पार्षद अमितेश भारतद्वाज ने किया 12लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन



उत्तर विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने काली माता वार्ड अंर्तगत 13लाख के विकास कार्यों कार्यों का विधिवत पूजन कर कार्य शुभारंभ किया जिसमे 5लाख के नाली निर्माण एवम 8 लाख के सीसी रोड सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा श्री जुनेजा ने वार्ड हनुमान मंदिर गली का दौरा किया साथ ही लोगो से जनसंपर्क किया घनी एवम सकरी गलियां जहा आबादी ज्यादा है ऐसे स्थानों में ठेकेदार को नाली के उपर कवर करने को कहा साथ ही क्षेत्रवासियों ने आवासीय पट्टा की मांग की एवम निगम अधिकारियो द्वारा मनमाने तरीके से टैक्स वसूली की शिकायत , वृद्धजन को निराश्रित राशि न मिलने की जिस पर वार्ड पार्षद अमितेश भारतद्वाज को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया

Share
पढ़ें   विहिप का छत्तीसगढ़ बंद : साजा विधानसभा के बिरनपुर में हुई घटना को लेकर बंद का ऐलान, रायपुर के सड़कों पर बंद कराने उतरे विहिप के कार्यकर्ता

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed