12 May 2025, Mon 10:38:30 PM
Breaking

NSUI का आदिपुरुष पर बवाल: कार्यकर्ताओं की सिनेमा हॉल मालिकों को खुली धमकी, पुलिस ने खदेड़ा; इस सीन पर विवाद

प्रमोद मिश्रा, 20 जून 2023

आदिपुरुष फिल्म पर विवाद खत्म नहीं हो रहा है। छत्तीसगढ़ में लगातार इस फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है। कांकेर में मंगलवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कांकेर सिटी सेंटर मॉल में भारी बवाल काटा। कार्यकर्ता भारी संख्या में आज दोपहर सिटी सेंटर मॉल में स्थित सिनेमा हॉल में पहुंच कर आदिपुरुष फिल्म न चलाने और पोस्टर हटाने की बात कहने लगे। इस दौरान 2 घंटे तक कार्यकर्ता धरने पर बैठ रहे। इस दौरान पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कार्यकर्ताओं को वंहा से हटाया गया। विरोध में बैठे कार्यकर्ताओं को हटाने के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस भी होने लगी।

आदिपुरुष फिल्म का विरोध के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा
एनएसयूआई अध्यक्ष सुमित रॉय ने बताया कि आदिपुरुष फिल्म के विरोध में सिनेमा हॉल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया गया। कांकेर जिला एनएसयूआई के द्वारा सिटी सेंटर में लगे फिल्म आदिपुरुष के विरोध में ओम राउत का पुतला दहन कर सिटी सेंटर के अंदर बॉक्स ऑफिस के सामने हनुमान चालीसा पढ़कर विरोध प्रदर्शन किया गया है।

 

पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल
सुमित रॉय ने बताया कि समय संस्कृति को लेकर गलत संवाद प्रस्तुत किए। जिससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचा है। फिल्म के दृश्य में हनुमान जी और मेघनाथ के बीच का संवाद मर्यादित नहीं है। हम हमारी संस्कृति और आस्था के साथ खिलवाड़ कताई बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब तक फिल्म के संवाद को लेकर परिवर्तन नहीं हो जाता है। तब तक फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाए। एनएसयूआई यह चेतावनी दी है कि फिल्म आपके सिनेमा घर में चलने नहीं देंगे। गौरतलब है कि कांकेर में विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने काफी बवाल काटा और पुलिस के समझाने के बाद भी कार्यकर्ता सिनेमा हॉल से नहीं उठे तो पुलिस बल बुला कर उठाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने काफी नारेबाजी की। पुलिस ने सिनेमा हॉल से कार्यकर्ताओं को हटाया।

Share
पढ़ें   सावधान : अगर आप कोई महिला को परेशान करते हैं तो आपके ऊपर की जाएगी कार्यवाही...महिलाओं के 11 प्रकरणों पर हुई सुनवाई

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed