छत्तीसगढ़ के रेलवे यात्री ध्यान दें, आज से इस रुट से दौड़ेंगी मेमू ट्रेनें, देखें पुरा शेड्यूल

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 23 जून 2023

रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल और रायपुर-कोरबा-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को बहाल किया गया। इस रूट से चलने वाले यात्रियों को अपने सफर को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इन ट्रेनों के लिए समय निर्धारित किया गया है।

यात्रियों की मांग और उनकी सुविधा के लिए रेलवे मेमू ट्रेन को फिर से शुरू कर रही है। सभी ट्रेनों की रूपरेखा तैयार की गई है। इस कड़ी में 08734/08733 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल और 08746/08745 रायपुर-कोरबा-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। बता दें कि दोनों गाड़ियो को गेवरा रोड तक बढ़ाया गया है। गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून से और गाड़ी संख्या 08733 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून से चलेगी। गाड़ी संख्या 08746 रायपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून से गाड़ी संख्या 08745 कोरबा-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 24 जून से चलेगी।

 

 

गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर से 9.35 बजे रवाना होगी। कोरबा 11: 35 या 11: 40 बजे, और गेवरा रोड 12 बजे पहुचेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल गेवरा रोड 1:10 बजे रवाना होकर कोरबा 1: 30 या 13: 35 बजे बिलासपुर 3:40 बजे पहुचेगी। गाड़ी संख्या 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 1: 50 बजे रवाना होकर बिलासपुर से 6:10 बजे कोरबा 7: 10 बजे, गेवरा रोड 7: 30 बजे पहुंचेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08745 गेवरा रोड -रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल गेवरा रोड 6: 30 बजे रवाना होकर कोरबा 6:50 बजे बिलासपुर 9 बजे रायपुर 11:25 बजे पहुंचेगी।

Share
पढ़ें   CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, 242 पदों के लिए फरवरी में होगी प्रारंभिक परीक्षा