17 Apr 2025, Thu 9:46:54 AM
Breaking

Chhattisgarh: कांकेर में निर्माणाधीन राइस मिल की दीवार गिरने से एक की मौत, 13 घायल

प्रमोद मिश्रा, 23 जून 2023

छत्तीसगढ़ के कांकेर में शुक्रवार को निर्माणाधीन राइस मिल की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल हुए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह सभी मजदूर निर्माण कार्य में लगे हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा हुआ है। घायलों को भानुप्रताापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा भानुप्रतापपुर के ग्राम चबेला में हुआ है।

थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया कि ग्राम चबेला में राइस मिल का निर्माण किया जा रहा था। मजदूर सुबह काम पर लगे थे तभी 11 बजे अचानक निर्माणधीन दोनों तरफ की दीवार भरभरा कर गिर गई। घायलों की संख्या और बढ़ सकती है। मौके पर पुलिस मौजूद है. घायलों को भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

 

Share
पढ़ें   कोरबा ब्रेकिंग : स्क्रेब कारोबारी मुकेश साहू के ठिकाने पर जीएसटी की छापेमारी, टैक्स चोरी की आशंका में दस्तावेजों की तलाशी

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed