पंचतत्व में विलीन हुए भाजपा विधायक: बेटियों ने दी मुखाग्नि; विद्यारतन भसीन का लंबी बीमारी के बाद हुआ था निधन

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 23 जून 2023

छत्तीसगढ़ में भिलाई के वैशाली नगर से भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन का गुरुवार देर रात 2 बजकर 44 मिनट पर निधन हो गया। विधायक भसीन 76 साल के थे। रायपुर से उनकी पार्थिव देह को भिलाई लाया गया, जहां रामनगर मुक्तिधाम में उनकी बेटी दिव्या मक्कड़ और शक्ति खेरा ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान बीजेपी नेता प्रेमप्रकाश पांडेय, अरुण साव, शिवरतन शर्मा, अजय चंद्राकार, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल वही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल समेत तमाम लोग मौजूद थे।

इससे पहले उनकी पार्थिव देह को भिलाई स्थित निवास पर लोगों के दर्शनार्थ रखा गया था। वहां इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय समेत अन्य नेता पहुंचे। विधायक विद्यारतन भसीन पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के कारण रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। यूरिनल इंफेक्शन की समस्या के चलते दो महीने पहले भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

 

 

भिलाई से भाजपा के आखिरी महापौर रहे
विद्यारतन भसीन का जन्म 27 दिसम्बर 1947 को हुआ था। उनकी तीन बेटियां हैं, विधायक विद्यारतन भसीन अपने शुरुआती दिनों में कॉन्ट्रेक्टर और ट्रांसपोर्टर रहे। उसके बाद वे भाजपा के महामंत्री बने। उनके पिता चुन्नीलाल भसीन संघ से जुड़े थे। विद्यारतन भसीन ने वर्ष 2005 से वर्ष 2009 तक भिलाई नगर निगम के महापौर रहे और दो बार वैशाली नगर विधानसभा से विधायक थे। वर्ष 2013 और वर्ष 2018 में विद्यारतन भसीन वैशाली नगर से भाजपा के विधायक बने। इसके बाद से भिलाई निगम में भाजपा ने अपना महापौर नहीं बना पाई है।

Share
पढ़ें   बीजेपी का पलटवार : CM बघेल के बयान पर नेताप्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने किया पलटवार , कहा - 'मंत्री और कांग्रेस नेता विरोधाभासी बयानबाजी हास्यास्पद हरक़त कर रहे हैं'