9 May 2025, Fri 2:13:20 AM
Breaking

कोरबा: बाइक सवार के ऊपर टूटकर गिरा 11 केवी विद्युत तार, जलकर हुई मौत; लोगों में भारी आक्रोश

प्रमोद मिश्रा

कोरबा, 25 जून 2023

कोरबा के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंद्रीपाली गांव में दर्दनाक घटना सामने आई। जहां फूल तोड़ने गए बाइक सवार के ऊपर 11 केवी विद्युत तार गिर गया। जिससे वह बाइक समेत जिंदा जल गया। घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना करतला थाना पुलिस विद्युत विभाग को दी गई।

 

जानकारी के मुताबिक, मृतक 40 वर्षीय ताराचंद अग्रवाल सेंद्रीपाली निवासी है, वह दुकान का संचालन करता है। वह रोजाना की तरह सुबह में फूल तोड़ने गांव के पास नर्सरी में आया हुआ था। इस दौरान 11 केवी तार टूट कर उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

Share
पढ़ें   अभाविप कसडोल इकाई की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन : रितेश जायसवाल अध्यक्ष व मलय साहू नगर मंत्री बनाये गए

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed