समान नागरिक संहिता पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की दो टूक, राजनाथ ने कहा – ‘किसी को भी तीन-चार शादी करने की इजाजत नहीं…..’

Exclusive Latest TRENDING बड़ी ख़बर राजनीति

ब्यूरो रिपोर्ट

राजस्थान, 29 जून 2023

समान नागरिक संहिता पर विपक्ष के विरोध के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है । राजनाथ सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि हम समान नागरिक संहिता कानून लेकर आएंगे ही ।

 

 

 

अयोध्या में राममंदिर बनाने और जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 से अलग करने के बाद अब अंतिम बची घोषणा समान नागरिक संहिता के लिए समर्थन जुटाने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को जोधपुर जिले के बालेसर पहुंचे। राजनाथ सिंह ने कहा कि एक देश एक विधान होगा। पूरे देश में एक समान कानून लागू होगा। किसी को भी तीन-चार शादी करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। कोई भी तीन तलाक बोलकर महिला की छुट्टी नहीं कर सकता। सरकार महिलाओं की गरिमा और सम्मान की पक्षधर है।

उन्होंने बालेसर की जनता से समान नागरिक संहिता के संबंध में समर्थन मांगा और जनता ने हाथ खड़े करके जवाब दिया। केंद्र की नौ साल की उपलब्धियां गिनाई । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर उनकी उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। बिजली,पानी, मकान, देश की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था, सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर उन्होंने जनता को संबोधित किया।

राजनाथ सिंह ने कहा समान नागरिक संहिता संविधान के नीति निर्देशक तत्व में उल्लेखित है। संविधान निर्माण के समय संविधान सभा में जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और डॉ.भीमराव अंबेडकर भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल संहिता को देशभर में लागू करने जा रहे हैं।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ : पूर्व सांसद का 80 वर्ष की उम्र में निधन, राजनीति के बड़े जानकार माने जाते थे