प्रमोद मिश्रा, 3 जुलाई 2023
पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। उनके स्वागत की तैयारी में छत्तीसगढ़ बीजेपी जी जान से जुट गई है। सारी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसे लेकर बीजेपी कार्यालय में हाई लेवल मीटिंग भी हो चुकी है। बैठक में पीएम मोदी के रायपुर दौरे की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। स्थानीय नेताओं को सभा में करीब डेढ़ लाख भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है।
प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को सुबह 9:45 रायपुर आएंगे। इस दौरान कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद रायपुर के साइंस कॉलेज मौदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बैठक लेकर टारगेट दिया गया है।
पांच संभागों से पहुंचेंगे लोग
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सभा में रायपुर के अलावा दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा से भी लोग आएंगे। लगभग डेढ़ लाख लोगों के जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। एक महीने के अंदर प्रदेश में जो संपर्क अभियान हुए हैं। उसमें मिली सफलता के बाद प्रधानमंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे, जिससे कार्यकर्ताओं को उत्साह दोगुना हो जाएगा। रायपुर में आमसभा को संबोधित करने के बाद वे उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही जारी किया जा सकता है। इससे पूर्व बीते दिनों रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, रायपुर कलेक्टर, एसएसपी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
इन प्रोजेक्ट्स का कर सकते हैं वर्चुअल लोकार्पण
चर्चा है कि पीएम भिलाई के कुटेलाभाठा में नवनिर्मित आईआईटी का वर्चुअल लोकार्पण करने के साथ ही फ्लाईओवर और रेलवे के सोलर प्लांट को भी जनता को समर्पित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की सूचना आईआईटी प्रबंधन को भेज दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी नेशनल हाईवे पर बने दो फ्लाईओवर का भी वर्चुअल लोकार्पण भी कर सकते हैं। पावर हाउस में बना फ्लाईओवर अनोखा है, जो पुराने ब्रिज के ऊपर से निर्माण किया जा रहा है। वहीं चरोदा में रेलवे की ओर से बनाए गए सोलर प्लांट का लोकार्पण भी हो सकता है। हालांकि अभी कार्यक्रम की जानकारी जानकारी नहीं दी गई है।