विगत नौ साल में भारत में बनी नई कार्य संस्कृति : अरुण साव

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 5 जुलाई 2023

रायपुर। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में मंगलवार को केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर नया भारत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रायपुर सांसद सुनील सोनी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर के सांसद अरुण साव रहे व अध्यक्षता विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद अरुण साव ने कहा कि विगत 9 वर्षों में भारत ने अभूतपूर्व गौरव अर्जित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया भारतीयों का लोहा मान रही है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने पहली बार बच्चों के मन से परीक्षा का भय समाप्त करने के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की शुरूआत की। इससे करोड़ों बच्चों के मन से परीक्षा को लेकर होने वाले संशय दूर हुए। देश ने शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की की है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने हर बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा के दिशा में कदम बढ़ाया है। वह दिन दूर नहीं है जब देश में शिक्षा लेने वाले हर बच्चों को उनके मनोनुकूल रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि भारत में नई कार्यशैली विकसित हुई है। हर काम तत्परता से हो रहा है।


इससे पूर्व कार्यक्रम के संयोजक सांसद सुनील सोनी ने स्वागत वक्तव्य दिया व कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए चलाई जा रही विविध योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए किए गए प्रयासों पर अपनी बात रखी। उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए लोगों को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान विविध प्रकार की प्रतियोगता के प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

 

 

 

Share
पढ़ें   रेत पर 'रार' : CM की अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई के निर्देश के बाद पूर्व CM का बयान, पूर्व CM डॉ रमन सिंह बोले : "सरकार के संरक्षण में रेत उत्खनन हो रहा है"