29 May 2025, Thu
Breaking

बस्तर: धारदार चाकू से अपने गले पर एक नहीं तीन बार किए वार, भाई के घर पर हुआ लहूलुहान; मेकाज में भर्ती

प्रमोद मिश्रा,8 जुलाई 2023

बस्तर में रहने वाले अपने भाई के घर आए युवक ने बीती रात अपना गला को खुद ही काट लिया। जिसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है। मामले के बारे में परिजनों ने बताया कि कोंडागांव में रहने वाला 29 साल का पारस दो दिन पहले अपने भाई के सरकारी आवास पर रहने के लिए आया हुआ था।

बीती रात अचानक से उसने धारदार चाकू से अपने गले पर खुद ही 2 से 3 बार वार करते हुए लहूलुहान हो गया। जिसके बाद परिजनों ने उसकी आवाज को सुनने के बाद उसे घर से उठाकर पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया।

परिजनों ने यह भी बताया कि युवक शराब का आदि होने के साथ ही विगत कई दिनों से मानसिक रूप से तनावग्रस्त भी चल रहा था। जिसके चलते लगातार उसका उपचार भी चल रहा था। लेकिन युवक के इस तरह से घटना को अंजाम देने के बाद परिजनों ने पारस के परिजनों को फोन पर सूचना दी। फिलहाल, अभी युवक की स्थिति ठीक बताई जा रही है।

Share
पढ़ें   सुशासन तिहार 2025: रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों में 8 से 11 अप्रैल तक जनता से आवेदन लिए जाएंगे, 5 से 31 मई तक समाधान शिविर

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed