23 Apr 2025, Wed
Breaking

पवित्र सावन माह का पहला सोमवार : CM भूपेश बघेल ने ग्राम भरदा के शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 जुलाई 2023

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बालोद जिले के ग्राम भरदा (टटेंगा) में पावन सावन माह के पहले सोमवार को गांव के शिव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

 

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, विधायक संगीता सिन्हा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे। इसके पहले ग्राम भरदा पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं भी पहुंची थीं। मुख्यमंत्री ने उनके पास पहुंचकर उनसे पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली।

Share
पढ़ें   अबूझमाड़ में तीसरा पुल बनने से बदलेगा परिदृश्य: बारिश में भी आवाजाही होगी आसान, 648 मीटर लंबा पुल, CRPF जवान 24 घंटे दे रहे सुरक्षा

 

 

 

 

 

You Missed