CG में कैबिनेट की बैठक आज : शाम को मुख्यमंत्री निवास में होगी बैठक, अनेक मुद्दों पर चर्चा करेगी कैबिनेट, शाम को विधायक दल की भी बैठक, मानसून सत्र में विपक्ष के सवालों का जवाब देने बनेगी रणनीति

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 12 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ में आज भूपेश कैबिनेट की बैठक रखी गई है । मुख्यमंत्री निवास में यह बैठक शाम 6:30 बजे से शुरू होगी । बैठक में मंत्री परिषद कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने के साथ कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं । जानकारी के मुताबिक अनियमित कर्मचारियों के साथ ट्रांसफर पर लगे बैन का मुद्दा भी बैठक में उठेगा । वहीं आगामी मानसून सत्र में विपक्ष के सवालों का जवाब कैसे दिया जाए, इसको लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है ।

 

 

कैबिनेट की बैठक के ठीक बाद विधायक दल की भी बैठक मुख्यमंत्री निवास में होनी है । इस बैठक में भी मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का कैसे जवाब दिया जाए, इसको लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में चर्चा होगी । आपको बताते चलें कि 18 जुलाई से 21 जुलाई तक मानसून सत्र चलने वाला है । मानसून सत्र के इतने छोटे होने पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है । ऐसे में इस बार का मानसून सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है ।

Share
पढ़ें   CM के छत्तीसगढ़ी में सवाल और छात्रा के अंग्रेजी में जवाब : छात्रा के जवाब से खुश होकर CM ने की स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलने की घोषणा, स्वामी आत्मानंद स्कूल में बेहतर शिक्षक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की वजह से बढ़ रहा विश्वास