8 May 2025, Thu
Breaking

छत्तीसगढ़: सुघ्घर पढ़वईया में कांकेर जिले ने मारी बाजी, सबसे ज्यादा 14 स्कूलों को मिले सर्टिफिकेट

प्रमोद मिश्रा, 12 जुलाई 2023

स्कूलों में अकादमिक कौशल बढ़ाने तथा बच्चों में बुनियादी दक्षता विकसित करने के उद्देश्य से शुरू की गई सुघ्घर पढ़वईया योजना में कांकेर जिला को प्रदेश में सबसे ज्यादा 14 सर्टिफिकेट मिले हैं। जिसमें प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर सर्टिफिकेट मिला हैं। प्राइमरी स्कूल को 13 और एक मिडिल स्कूल को सर्टिफिकेट मिला है, इनको 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। यह कांकेर जिले के लिए शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर बड़ी उपलब्धि है।

बीते शिक्षा सत्र 2022-23 में प्रदेश के 39 हजार से ज्यादा प्राइमरी और मिडिल स्कूलों ने चुनौती दी थी। इसके बाद प्रदेश के 4282 स्कूल थर्ड पार्टी आंकलन के लिए तैयार हुए। परंतु प्रदेश स्तर पर केवल 721 स्कूलों का ही आंकलन हुआ। इसमें कांकेर जिला के प्राथमिक स्तर पर 31 और मिडिल स्तर पर आठ स्कूलों का थर्ड पार्टी आंकलन राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया गया। आंकलन की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। प्राईमरी के 31 स्कूलों का आंकलन किया गया जिसमें चार प्लेटिनम, पांच गोल्ड और चार स्कूल को सिल्वर सर्टिफिकेट और आठ मिडिल स्कूलों का आंकलन किया गया। जिसमें एक स्कूल को सिल्वर सर्टिफिकेट मिला है। पुरूकार पाने के मामले में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा पुरूस्कार कांकेर जिला को मिला है। प्रदेश के 16 जिलों बिलासपुर, गौरेला- पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, कवर्धा, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद, नारायणपुर, बीजापुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के किसी भी स्कूल को सर्टिफिकेट नहीं मिला है।

 


प्लेटिनम, गोल्ड व सिल्वर पाने वाले स्कूल
नरहरपुर विकासखंड के शा. व्वायज आश्रम प्राईमरी स्कूल चारभट्टी, शा. प्राईमरी स्कूल भेलवापारा चनार, शा. प्राईमरी स्कूल पंडरीपानी चंवाड़ और दुर्गुकोंदल विकासखंड के शा. प्राईमरी स्कूल कर्रामाड़ को प्लेटिनम सर्टिफिकेट मिला है। नरहरपुर विकासखंड का शा.प्राईमरी स्कूल मुंजागोंदी मरकाटोला, दुर्गुकोंदल विकासखंड के शा. प्राईमरी स्कूल हल्बापारा मर्रामपानी और शा. प्राईमरी सकूल बोरकाटोला कोदापाखा, चारामा विकासखंड का शा. प्राईमरी स्कूल मांझीपारा पंडरीपानी, विकासखंड कांकेर का शा. प्राईमरी स्कूल माहुरबंदपारा को गोल्ड सर्टिफिकेट और कोयलीबेड़ा विकासखंड का शा. प्राईमरी स्कूल पीव्ही 30 माटोली, भानुप्रतापपुर विकासखंड का शा. प्राईमरी स्कूल जंजालीपारा कोरर, चारामा विकासखंड का शा. प्राईमरी सकूल टिकरापारा गिरहौला और शा. प्राईमरी सकूल सिरसिदा बड़ेगौरी को सिल्वर सर्टिफिकेट मिला है। मिडिल स्कूल में बस्तर संभाग में केवल कांकेर जिला के एक स्कूल चाराम विकासखंड के शा. उच्च प्राईमरी स्कूल रतेसरा को सिल्वर सर्टिफिकेट मिला है।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में एक्टिव हुआ सिस्टम; अब होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट जारी,रहें सावधान!

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed