राजनांदगांव: शहीद एसपी सहित 29 जवानों को दी गई श्रद्धांजलि; कोरकोट्टी में 14 साल पहले हुई थी नक्सली मुठभेड़

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मानपुर थाना अंतर्गत कोरकोट्टी में हुई नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को बुधवार को श्रद्धांजलि दी गई। इस हमले में एसपी सहित 29 जवान शहीद हो गए थे। नक्सलियों ने 12 जुलाई 2009 को एंबुश लगाकर जवानों पर हमला किया था। दोनों तरफ से कई घंटे तक फायरिंग चली थी। शहीद जवानों की याद में प्रत्येक वर्ष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन राजनांदगांव में किया जाता है।

मानपुर के मदनवाडा़ कोरकट्टी क्षेत्र में नक्सलियों ने बड़ा एंबुश लगाया था। मानपुर से फोर्स मदनवाड़ा जा रही थी। इस दौरान नक्सलियों के लगाए एंबुश में फंस गई। जानकारी मिलते ही तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे जवानों को बचाने के लिए वहां पहुंचे। नक्सलियों से कई घंटे तक मुठभेड़ चलती रही। इसमें एसपी सहित 29 जवान शहीद हो गए। उनकी शहादत को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष 12 जुलाई को कार्यक्रम होता है।

पुलिस लाइन में हुए शहीद श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी और भाजपा व कांग्रेस के आला नेता भी शामिल हुए। कार्यक्रम में दिवंगत एसपी विनोद कुमार चौबे की पत्नी भी उपस्थित रहीं। शहीद जवानों के परिजनों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस दौरान उनकी समस्याओं का निराकरण भी अफसर अपने स्तर से करते हैं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शहीद जवानों की फोटो पर पुष्पांजलि दी।

 

 

 

Share
पढ़ें   कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज हैदराबाद में : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर बनेगी रणनीति, CM भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू भी होंगे शामिल