13 Apr 2025, Sun 2:05:31 AM
Breaking

Breaking : दीपक बैज बने छत्तीसगढ़ के PCC चीफ…मोहन मरकाम को हटाया गया…बस्तर सांसद को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

प्रमोद मिश्रा, मीडिया24 न्यूज़, रायपुर

बस्तर से कांग्रेस के सांसद दीपक बैज को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी है।

 

 

AICC ने आदेश जारी करते हुए दीपक बैज को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही AICC ने अपने आदेश में इससे पहले पीसीसी अध्यक्ष रहे मोहन मरकाम के काम को सराहा है।

गौरतलब है कि लंबे समय से कांग्रेस के भीतर संगठन में बड़े बदलाव के लिए सुगबुगाहट थी। इस बीच दीपक बैज को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दी है।

 

गौरतलब है कि दीपक बैज इससे पहले चित्रकोट के विधायक रहे हैं। जिसके बाद अब वह बस्तर लोकसभा सीट से सांसद हैं। उनकी सक्रियता के साथ ही लोकसभा में उनके सवालों को लेकर भी लगातार उनकी प्रशंसा होती रही है। साथ ही वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के करीबी बताए जाते हैं। दीपक बैज को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से बस्तर के कांग्रेसियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Share
पढ़ें   CRIME न्यूज़ : भाई को थी पागलपन की बीमारी, बड़े भाई ने छोटे भाई को गला दबाकर मार डाला, पिता ने भी दिया साथ

 

 

 

 

 

You Missed