India Vs West Indies 1st Test Score: अश्विन की आंधी में उड़ी वेस्टइंडीज… पहले दिन बने कई रिकॉर्ड, रोहित-यशस्वी भी चमके

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 13 जुलाई 2023



India Vs West Indies 1st Test Score: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने डोमिनिका टेस्ट मैच में पहले ही दिन धमाकेदार प्रदर्शन किया है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के इस पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शिकंजा कस लिया है. इसका बड़ा कारण स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रहे, जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेकर विंडीज टीम को अपनी आंधी में उड़ा दिया.

टीम इंडिया में ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला. इन दोनों को ही विराट कोहली ने टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी. दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम के लिए एलिक अथानाजे ने टेस्ट डेब्यू किया.

बता दें कि मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. पूरी टीम 150 रनों पर सिमट गई. पहली पारी में एलिक अथानाजे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. उन्होंने एक छक्का भी जमाया.

पहली पारी में भारतीय टीम अब सिर्फ 70 रन पीछे

विंडीज टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 20 रन बनाए. दोनों के अलावा कोई भी प्लेयर 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका. इस पहली पारी में अश्विन ने 60 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. जबकि रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए. शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला.

इसके बाद बैटिंग में भारतीय टीम ने पहली पारी में तेज शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में शुभमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में बगैर विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (30) और यशस्वी जायसवाल (40) नाबाद हैं. दूसरे दिन दोनों प्लेयर ही खेल की शुरुआत करेंगे. टीम इंडिया पहली पारी में अब सिर्फ 70 रन पीछे ही है.

तेजनारायण के पिता वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल हैं. अश्विन ने शिवनारायण को भी 4 बार आउट किया है. इस तरह ऑफ स्पिनर अश्विन किसी विपक्षी टीम के पिता और बेटे दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

700 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने अश्विन

दूसरा है कि अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 95वीं बार किसी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया. उन्होंने अनिल कुंबले (94) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही अश्विन ने अपने 700 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे कर लिए हैं. वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले टॉप पर हैं, जिन्होंने 956 इंटरनेशनल विकेट लिए. जबकि दूसरे नंबर पर काबिज हरभजन सिंह के नाम 711 विकेट हैं.

 

 

पढ़ें   बलौदाबाजार MLA बनेंगे कैबिनेट मंत्री : जिले में सत्ता पक्ष के एक मात्र विधायक टंकराम वर्मा, मंत्रियों के PA रहने वाले विधायक आज लेंगे मंत्री पद की शपथ, देखें उनका सियासी सफर


दूसरा है कि अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 95वीं बार किसी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया. उन्होंने अनिल कुंबले (94) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही अश्विन ने अपने 700 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे कर लिए हैं. वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले टॉप पर हैं, जिन्होंने 956 इंटरनेशनल विकेट लिए. जबकि दूसरे नंबर पर काबिज हरभजन सिंह के नाम 711 विकेट हैं.

वेस्टइंडीज की जमीन पर भारतीय टीम का दबदबा

कैरेबियाई धरती पर खेली गई पिछली चार टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार अपने घर में टीम इंडिया के खिलाफ 2002 में टेस्ट सीरीज जीती थी. उसके बाद से भारत का पूरी तरह दबदबा रहा है. देखा जाए तो वेस्टइंडीज की टीम अपने घर में 21 सालों से भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है.

कुल मिलाकर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 98 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 22 में जीत और 30 में हार मिली, जबकि 46 मैच ड्रॉ रहे. वेस्टइंडीज की धरती पर भारत ने 51 टेस्ट मैचों में 16 में जीत हासिल की, वहीं नौ में हार का सामना करना पड़ा. कुल मिलाकर 21वीं सदी में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ दो टेस्ट मैच हारा है.

Share