नेशनल ग्रीन कोर कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न, जिला कोऑर्डिनेटर्स व मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित कर दिए विभिन्न जानकारी

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 13 जुलाई 2023

*रायपुर* नेशनल ग्रीन कोर ईको क्लब कार्यक्रम भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ किया गया कार्यक्रम है। इसके सफल संचालन हेतु छत्तीसगढ़ सचिव सुब्रत साहू जी के आदेशानुसार, छत्तीसगढ़ नोडल अधिकारी अमरप्रकाश सावंत के नेतृत्व में नेशनल ग्रीन कोर कार्यक्रम के तहत राज्य स्तर पर जिला कोऑर्डिनेटर्स व मास्टर ट्रेनर्स का 11 एवं 12 जुलाई दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नवीन विश्राम गृह के न्यू कन्वेंशन हाल में किया गया था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 6750 स्कूलों एवं 100 महाविद्यालयों में ईको क्लब संचालित किए जा रहे हैं।


बता दें कि नेशनल ग्रीन कोर कार्यक्रम में स्कूली बच्चे पर्यावरण संरक्षण अभियान के संचालक के रूप में कार्य करते हैं व उनको अवसर प्रदान करना है जिससे कि वे अपनी संवेदनशीलता व कार्यों के द्वारा पर्यावरण की रचना कर सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिल्ली से ऑनलाइन जुड़े तरणजीत सिंह ईएमओएफ असिस्टेंट डायरेक्टर ने मास्टर ट्रेनर्स को पर्यावरण संरक्षण के तहत छात्रों को कैसे जागरूकता किया जाए इस पर विस्तृत चर्चा की साथ ही पर्यावरण शिक्षा, नेशनल ग्रीन क्रॉप्स, नेशनल नेचर कैम्पेनिंग प्रोग्राम एवं कैपेसिटी बिल्डिंग जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। बिलासपुर जिला कोआर्डिनेटर पानू हलधर ने बताया कि छत्तीसगढ़ ईको क्लब के छात्रों ने एक साथ सबसे ज्यादा प्लेज बनाकर लिम्का बुक ऑफ द वर्ल्ड का खिताब जीतकर गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज किया है व ग्रीन कोर के बारे में प्रेक्टीकली जानकारी दी। आगे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अजय हरित कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया इस कार्यक्रम के तहत कैसे वेस्ट चीजों का सदुपयोग किया जाए जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा व क्या क्या कार्यक्रम आयोजित कर इको क्लब को सुचारू रूप से संचालित कर सकते हैं इसकी जानकारी दी। डॉ. अनिता सावंत वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी ने बताया नेशनल ग्रीन कोर कार्यक्रम में विद्यालयीन छात्रों व शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है व इसकी सफल जागरूकता के लिए सिलसिलेवार जानकारी दी। अंत में वक्ता शुभ्रा तिवारी प्राचार्य ने विद्यालयीन गतिविधियों पर अपना अनुभव शेयर किया व सभी मास्टर ट्रेनर्स को नई ऊर्जा के साथ कार्य करने प्रेरित की।

*नेशनल ग्रीन कोर कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ बेहतर कार्य कर रहा:- अमरप्रकाश सावंत*

नेशनल ग्रीन कोर कार्यक्रम के छत्तीसगढ़ नोडल अधिकारी अमरप्रकाश सावंत ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ ईको क्लब टीम ने नेशनल ग्रीन कोर कार्यक्रम को सफल बनाया है। इस कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ ने लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड का खिताब जीत कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज किया है जो हमारे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि से प्रेरित होकर हमारे ईको क्लब की टीम और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करेगी।

*ईको क्लब प्रशिक्षकों को नेचर केम्प के तहत जंगल सफारी का भ्रमण कराया गया*

दो दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेचर केम्प कार्यक्रम भी शामिल था जिसके तहत राज्य भर के सभी ईको क्लब मास्टर ट्रेनर्स को नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी का भ्रमण कराकर वहां के प्राकृतिक पर्यावरण व स्वच्छता पर चर्चा किये व छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण पर बेहतर कार्य करने सभी को प्रेरित किये।
इस राज्य स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों से 01 कोऑर्डिनेटर्स व 04 मास्टर ट्रेनर्स सहित 150 मास्टर ट्रेनर्स शामिल थे। इस कार्यक्रम की जानकारी सूरजपुर मास्टर ट्रेनर कृष्ण कुमार ध्रुव ने देते हुए बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयीन बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के बारे में दृष्टिकोण विकसित करना व पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्य मंडल में शामिल कर उन्हें प्रेरित करना है।

Share
पढ़ें   जाल में फंसा : नदी में मछली पकड़ने गया था युवक.. अपने लगाए खुद के जाल में फंसकर हुई मौत