शिक्षा मंत्री के इस्तीफे पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का CM पर तंज : प्रेमसाय सिंह टेकाम के इस्तीफा लिया गया वाले बयान पर अरुण साव का CM पर तंज, साव बोले : “आदिवासियों का सम्मान तो आपसे हुआ नहीं मुखिया जी, कम से कम अपमान तो मत करिए”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ में आज सूबे के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपना इस्तीफा दे दिया और इसे राजभवन ने स्वीकार भी कर लिया । इस्तीफा देने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि इस्तीफा दिया नहीं बल्कि लिया जाता है । उनके इस बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इस्तीफे पर मुख्यमंत्री पर तंज कसा और कहां की

 

 

 

“राजा के सिपाही बहुत थे, लेकिन कूच समय यह हाल हुआ,
“जिसको देखें उसके अस्त्र छीने जा रहे हैं।”

4.5 साल, भर-भर कर कमीशन और 10 जनपथिया कर नहीं लेते, तो आज इतने इस्तीफे लेने की जरूरत नहीं पड़ती!

आदिवासियों का सम्मान तो आपसे हुआ नहीं मुखिया जी, कम से कम अपमान तो मत करिए।

Share
पढ़ें   गज़ब मामला : CM और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जिस कोविड सेंटर का 2 दिन पहले उद्घाटन किया, कांग्रेस का स्थानीय नेता उस कोविड सेंटर को दीया लेकर ढूंढ रहा है, पढ़िये मज़ेदार रिपोर्ट