प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 13 जुलाई 2023
छत्तीसगढ़ में आज सूबे के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपना इस्तीफा दे दिया और इसे राजभवन ने स्वीकार भी कर लिया । इस्तीफा देने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि इस्तीफा दिया नहीं बल्कि लिया जाता है । उनके इस बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इस्तीफे पर मुख्यमंत्री पर तंज कसा और कहां की
“राजा के सिपाही बहुत थे, लेकिन कूच समय यह हाल हुआ,
“जिसको देखें उसके अस्त्र छीने जा रहे हैं।”
4.5 साल, भर-भर कर कमीशन और 10 जनपथिया कर नहीं लेते, तो आज इतने इस्तीफे लेने की जरूरत नहीं पड़ती!
आदिवासियों का सम्मान तो आपसे हुआ नहीं मुखिया जी, कम से कम अपमान तो मत करिए।
"राजा के सिपाही बहुत थे, लेकिन कूच समय यह हाल हुआ,
"जिसको देखें उसके अस्त्र छीने जा रहे हैं।"4.5 साल, भर-भर कर कमीशन और 10 जनपथिया कर नहीं लेते, तो आज इतने इस्तीफे लेने की जरूरत नहीं पड़ती!
आदिवासियों का सम्मान तो आपसे हुआ नहीं मुखिया जी, कम से कम अपमान तो मत करिए। https://t.co/blgFxdBf7x pic.twitter.com/F3lmXyhYtx
— Arun Sao ( मोदी का परिवार ) (@ArunSao3) July 13, 2023