24 Apr 2025, Thu 8:12:21 AM
Breaking

मंत्री गुरू रुद्रकुमार करेंगे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 15जुलाई 2023
राज्य में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आगाज हरेली त्यौहार के दिन होगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग और मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रुद्रकुमार 17 जुलाई को मुंगेली में ओलंपिक का शुभारंभ करेंगे। इस ओलंपिक का आयोजन 6 चरणों में लगभग ढाई महीने तक किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को बेहतर मंच प्रदान करने और उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

Share
पढ़ें   स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ में विलंब से चल रही सभी पैसेंजर ट्रेन से हो रही असुविधा पर चिंता व्यक्त करते हुए समाधान पर दिया जोर

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed