आज होगी दीपक बैज की ताजपोशी: राजीव भवन में पदभार ग्रहण करेंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 15 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज पदभार संभालेंगे। वो दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत करेंगे। इसके बाद वो दोपहर 3 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री मोहन मरकाम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव और सह-प्रभारी विजय जांगिड़ समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का माना विमानतल से राजीव भवन तक कांग्रेसियों की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। कांग्रेस ने अपने नवनियुक्त अध्यक्ष के स्वागत को लेकर ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की है। इसके लिए अलग-अलग नेताओं को अलग प्वांईंट की जवाबदारी दी गई है। इसके तहत जैनम चौक पर प्रदेश युवा कांग्रेस आकाश शर्मा, व्हीआईपी टर्निंग में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, युवा कांग्रेस एवं एनएसयुआई का संयुक्त मोटरसायकल रैली, पी.टी.एस चौक पर सत्यनारायण एवं पंकज शर्मा की ओर से स्वागत, फुण्डहर चौक पर पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर की ओर से स्वागत किया जाएगा।

 

 

 


स्वागत के लिए बनी कमेटी
वहीं श्रीराम मंदिर चौक पर मंदिर दर्शन सुनील कुकरेजा की ओर से स्वागत, तेलीबांधा थाना चौक पर बस्तर संभाग के कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत, तेलीबांध चौक पर सेवादल अध्यक्ष अरूण ताम्रकार की ओर से स्वागत, मरीन ड्राईव-गुरूद्वारा के सामने अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष अमीन मेमन की ओर से स्वागत, भगत सिंह चौक पर सन्निर्माण कर्मकार मडंल अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल की ओर से स्वागत, भारत माता चौक पर आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष जनक ध्रुव की ओर से स्वागत, एक्सप्रेस हाईवे चौक पर ब्लाक अध्यक्ष दीपा बग्गा, राजेश चौबे, राकेश धोतरे एवं कामरान अंसारी की ओर से स्वागत, टर्निग पांईट चौक पर सांसद एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, किसान कांग्रेस अध्यक्ष रामबिलास साहू, अ.जा. जाति विभाग अध्यक्ष राजकुमार अंचल एवं राजीव भवन में समस्त कांग्रेसजन की ओर से स्वागत किया जाएगा।

पढ़ें   समीक्षा तिवारी और शिवम शुक्ला ने बढ़ाया बलौदाबाजार का मान : राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दिखाएंगे अपने हुनर का जौहर, VHP के जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी की बेटी है समीक्षा

सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात की
दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने से पहले दीपक बैज ने दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा से मिलकर आभार जताया।

दीपक बैज इसलिए बने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
बस्तर जिले के चित्रकोट से दो बार के विधायक रह चुके और वर्तमान बस्तर सांसद दीपक बैज छत्तीसगढ़ के आदिवासी चेहरा हैं। वो राहुल गांधी के पसंदीदा नेताओं में से एक जाने जाते हैं। उन्हें सीएम भूपेश बघेल का करीबी भी माना जाता है। भूपेश बघेल ने ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के लिए उनका नाम संगठन को भेजा। मरकाम पहले से ही बस्तर कोंडागांव जिले से थे। इसलिए उन्हें हटाकर बस्तर से ही आदिवासी नेता को अध्यक्ष बनाया गया ताकि बस्तर संभाग की सभी 12 सीटों पर कांग्रेस की पकड़ बनी रहे।

Share