ग्राम पचेड़ा,धाराशिव,पुटपुरा और बोडसरा में हरेली तिहार के पावन अवसर पर गोठान और स्कूल में नांगर और कृषि औज़ारों की पूजा चीला ठेठरी गूचकूलिया और अन्य छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को चढ़ाकर भगवान श्री कृष्ण जी और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ और आज से ग्राम स्तर पर पूरे प्रदेश के प्रत्येक गाँव में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों का आयोजन भी सम्पन्न हुआ ग्राम पचेड़ा गोठान में ripa योजना के तहत औद्योगिक पार्क का निर्माण किया गया है जिसमें आज गाँव युवा उद्यमी द्वारा पेवर ब्लॉक निर्माण कारख़ाने (लागत राशि रु 4.5 लाख)का शुभारम्भ पूर्व विधायक देवांगन के कर कमलों द्वारा फ़ीता काटकर किया गया।इस अवसर पर ग्राम पचेड़ा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चिंताराम राठोर,सरपंच गुड्डा कश्यप दीपक कश्यप हीरानंद कश्यप इत्यादि इसी प्रकार धाराशिव ,पुटपुरा और बोडसरा में जनप्रतिनिधि मितान क्लब के पदाधिकारी खिलाड़ीगण और ग्रामवासी उपस्थित रहे