गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कर्नाटक में जैन संत की हत्या के विरोध में मौन जुलूस, हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 20 जुलाई 2023

कनार्टक के बेलगावी के चिकोडी में हुई दिगंबर जैन संत की हत्या के विरोध में गुरुवार को छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में जैन समाज ने मौन जुलूस निकाला। जुलूस विभिन्न रास्तों से होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां पर समाज के लोगों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, बेलगाम जिले में जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज लापता थे। भक्तों ने स्थानीय थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की और एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की उसने जैन मुनि की हत्या करने और शव फेंकने की बात कबूल ली। पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद से ही हिंदू और जैन समाज आंदोलित है।

 

 

 

जैन समाज के साथ हिन्दू संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए जीपीएम शहर में मौन जुलूस निकाला। उन्होंने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं फिर न हों, इसके लिए साधु-संतों की सुरक्षा की दृष्टि से कड़े कानून बनाने और जैन संतो के पैदल विहार के दौरान सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग की है। देश के प्रत्येक राज्य में श्रावण संस्कृति आयोग का गठन किये जाने की मांग की है

Share
पढ़ें   विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दुष्कर्म के बाद हत्या हुई बच्ची के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ