28 Apr 2025, Mon 10:54:31 PM
Breaking

छत्तीसगढ़: मेडिकल सीटों पर एडमिशन के लिए 25 जुलाई से 03 अगस्त होगी काउंसलिंग प्रक्रिया, डीएमई करेगा प्रवेश प्रक्रिया

प्रमोद मिश्रा, रायपुर, 21 जुलाई 2023

छत्‍तीसगढ़ में मेडिकल सीटों पर प्रवेश के लिए कामन काउंसलिंग की प्रक्रिया नहीं होगी। मेडिकल सीटों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चिकित्सा शिक्षा विभाग (डीएमई) द्वारा की जाएगी। 25 जुलाई से पंजीयन की प्रक्रिया शुरू होगी। जो तीन अगस्त तक चलेगी। इसे लेकर डीएमई एक-दो दिनों में शेड्यूल जारी कर देगा।

चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से शेड्यूल जल्द होंगे जारी
बता दें राष्ट्रीय व राज्य कोटे की सीटों पर होने वाली अलग-अलग काउंसलिंग की व्यवस्था में इस वर्ष बदलाव की कवायद थी। इसके लिए जून में एनएमसी ने छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों के चिकित्सा शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर कामन काउंसलिंग को लेकर समहति मांगी थी।

इसमें राज्य चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कामन काउंसलिंग व्यवस्था को लेकर एनएमसी को पत्र लिखकर अपनी सहमति दे दी। लेकिन व्यवस्था लागू नहीं होने की वजह से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सीटों के लिए काउंसलिंग अलग-अलग की जा रही है। राज्य कोटे की सीटों में प्रवेश के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया पूरी कर ली है।

राज्य कोटे की 82 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश
राज्य के 13 मेडिकल कालेजों व छह डेंटल कालेजों की सीटों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी। डीएमई कार्यालय राज्य कोटे की 82 फीसदी सीटों के लिए काउंसलिंग करेगी। 25 जुलाई से नीट क्वालिफाइड छात्र आनलाइन पंजीयन कर सकेंगे। पंजीयन के बाद मेरिट सूची जारी की जाएगी।

मेरिट के बाद छात्रों को च्वाइस फिलिंग के लिए समय दिया जाएगा। इसके बाद आवंटन सूची जारी होगी। डीएमई कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार आवंटन सूची में चयनित छात्रों को तय समय में संबंधित मेडिकल कालेजों में प्रवेश लेना होगा। आल इंडिया कोटे की सीटों में प्रवेश के लिए 20 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है।

मेडिकल प्रवेश काउंसलिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. अरविंद नेरल ने कहा, कामन काउंसलिंग नहीं होगी। राज्य कोटे की मेडिकल सीटों पर प्रवेश चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। 25 जुलाई से आनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

प्रदेश के शासकीय कालेजों में एमबीबीएस की सीटें

कालेज – सीटें

रायपुर – 230

बिलासपुर – 230

रायगढ़ – 100

अंबिकापुर- 125

कांकेर – 125

महासमुंद – 125

राजनांदगांव – 125

जगदलपुर – 125

दुर्ग – 200

कोरबा – 125

निजी मेडिकल कालेजों की सीटें

रिम्स – 150

श्री शंकराचार्य – 150

श्री बालाजी – 150

 

पढ़ें   क्या बदलेगा बलौदाबाजार जिले का नाम? : मंत्री टंकराम वर्मा ने नाम बदलने को लेकर कही बड़ी बात, बोले : "...अभी तो नाम बदलने जैसी..." देखें VIDEO

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed