छत्तीसगढ़: 97 लाख के गांजे की तस्करी, मथुरा में होनी थी डिलीवरी; पकड़े गए पांच तस्कर

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 22 जुलाई 2023

ओडिशा में पुलिस की सख्ती के बाद छत्तीसगढ़ से गांजा की तस्करी हो रही है। पांच तस्कर 97 लाख रुपये का गांजा दो कारों में लेकर आए थे। गांजे की डिलीवरी मथुरा में होनी थी। मगर, इससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई। पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने उन्हें मंटोला क्षेत्र में दबोच लिया।

दो कारों में लाए थे गांजा
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि फरीदाबाद निवासी देवेंद्र नागर, दीपक कुमार, अलीगढ़ निवासी चंद्रपाल पहलवान, कन्हैया कुमार और मथुरा निवासी दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी स्विफ्ट और इटियोज कार में गांजा लेकर आए थे। दोनों कारों से तकरीबन 190.550 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मथुरा के रविंद्र ने गांजा लाने का ठेका दिया था। वह मांग के हिसाब से ओडिशा से गांजा मंगवाता है। इसके लिए 1.70 लाख रुपये तय हुए थे। 70 हजार रुपये एडवांस में दे दिए थे। एक लाख रुपये गांजा की डिलीवरी के बाद मिलने वाले थे। वह पांचों लोग दोनों कारों से छत्तीसगढ़ के लिए निकले थे।

 

 

 

Share
पढ़ें   CG ब्रेकिंग : प्रदेश में फिर मंडराने लगा बारदाने का संकट.. खाद्य मंत्री का बड़ा बयान : 'किसानों को लाना पड़ेगा 25 प्रतिशत अपने घर से बारदाने'