12 May 2025, Mon 8:39:01 PM
Breaking

रायगढ़ लैंडस्लाइड: 27 शव मिले, 57 लापता लोगों को भी माना मृत, आंकड़ा पहुंचा 85

मुंबई से सटे रायगढ़ की एक दुर्गम पहाड़ी पर स्थित इरशालवाड़ी गांव लैंडस्लाइड के बाद अब तक 27 शव बरामद किए जा चुके हैं. हादसे के बाद से लापता 57 लोगों को भी मृत मान लिया गया है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 85 हो गई है. इन मौतों में फायर ब्रिगेड का एक कर्मचारी भी शामिल है, जिसकी रेस्क्यू के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.

बता दें कि इरशालगढ़ गांव पर 19 जुलाई की रात करीब ग्यारह बजे पहाड़ टूटकर गिरा और पूरा गांव लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया था. इसके बाद यहां लगातार 5 दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में हजार के करीब रेस्क्यूकर्मी जुटे हुए थे, जिसमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ इलाके के सैंकड़ों पर्वतारोही भी शामिल थे.

रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल बचावकर्मियों ने बताया था कि ऊपर हालात बेहद विषम हैं. उन्होंने बताया था कि लैंडस्लाइड की वजह से पहाड़ी पर मलबे का ढेर है और उस मलबे को कहां हटाया जाए इसको लेकर बचावकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही, लगातार हो रही बारिश के चलते भी पहाड़ी पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला पाना मुश्किल हो रहा था.

Share
पढ़ें   पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत का फैसला हुआ रद्द

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed