संयुक्त बैठक: हैदराबाद में संपन्न हुई अंतर्राज्यीय बैठक, नक्सली क्षेत्रों में रहेगी तगड़ी सुरक्षा

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 26 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में आने वाले थाना प्रभारी और अधिकारियों की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। यह बैठक छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और महाराष्ट्र, तेलंगाना व आंध्रप्रदेश राज्यों के पुलिस महानिदेशकों की उपस्तिथि में आयोजित की गई। इस समन्वय बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नक्सल विरोधी अभियान, कानून व्यवस्था एवं अपराधिक गतिविधियों के ऊपर प्रभावी नियंत्रण और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। चारों राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों द्वारा राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र में अपेक्षित पुलिस बंदोबस्त, कानून व्यवस्था और नक्सल गतिविधियों से संबंधित विषयों पर प्रस्तुतीकरण की गई।

इस अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक में छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के साथ तेलंगाना पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार, महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ, आंध्रप्रदेश पुलिस महानिदेशक राजेंद्र नाथ रेड्डी, नक्सल अभियान छत्तीसगढ़ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा, बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, और तेलंगाना, महाराष्ट्र व आंध्रप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रो में बेहतर तालमेल के साथ आगामी चुनाव को संपादित करने के लिए पुलिस थाना स्तर, जिला स्तर, रेंज स्तर व अंतर्राज्यीय स्तर की लगातार बैठक आयोजित की जा रही है। अंतर्राज्यीय समीक्षा बैठक के बाद ग्रेहाउंड प्रशिक्षण केंद्र में जाकर वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डीआरजी, बस्तर फाइटर, कोबरा, सीआरपीएफ बलों के सभी सदस्यों से रूबरू होकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

Share
पढ़ें   1 अप्रैल तक ED की रिमांड पर रहेंगे सीएम केजरीवाल, सीएम पद से हटाने की मांग वाली PIL को दिल्ली हाईकोर्ट ने किया खारिज