11 Apr 2025, Fri
Breaking

रेडियंट कोल बेनिपिकसन का उत्पादन बढ़ाने जनसुनवाई का आयोजन

प्रमोद मिश्रा, 01 अगस्त 2023

जांजगीर चाम्पा के बलौदा मे रेडियन्ट कोल बेनिपिकसन का उत्पादन बढ़ाने के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जनसुनवाई के लिए महूदा ग्राम पंचायत मे आई टी आई भवन के पास ग्रामीणों की उपस्थिति मे किया गया.जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने कोल वासरी प्रबंधन और पर्यावरण के अधिकारी के साथ एडिशनल कलेक्टर की उपस्थिति मे रोजगार, मेडिकल केम्प और csr मद से ग्राम पंचायत के विकास की मांग रखी। इस मौके पर कोल वासरी प्रबंधन प्रबंधन ने ग्रामीणों की मांग पूरा करने कर भरोसा दिलाया और स्थानीय युवाओ को रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने की सहमति दी, जनसुनवाई के बाद एडिशनल कलेक्टर एस पी वैध्य ने मिडिया से चर्चा करते हुए जनसुनवाई की प्रक्रिया की जानकारी दी और आगे की कार्यवाई के लिए पर्यावरण विभाग की जनसुनवाई की प्रक्रिया को भेजनें की बात कहीं।

Share
पढ़ें   विशेष लेख : आइए इस हरेली धरती माँ का श्रृंगार करें, एक पेड़ मां के नाम लगाएं

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed