CG में दीपक बैज की नई टीम का ऐलान जल्द : 150 से अधिक नए सदस्यों की होगी नियुक्ति, बैज ने सौंपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिस्ट, युवाओं को तरजीह देगी पार्टी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 अगस्त 2023

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की नई टीम का ऐलान जल्द होने वाला है । इस लिस्ट में 150 से अधिक कार्यकर्ताओं को जगह मिल सकती है । सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित हुए प्रस्ताव का पालन करते हुए 50 प्रतिशत पदों पर 50 साल से कम उम्र वालों को मौका दिया जाएगा। नई कार्यकारिणी में तीन नए महामंत्री होने की संभावना भी जताई जा रही है। बाकी 90 सचिव और 25 संयुक्त महासचिव होंगे। एक-दो उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को भी बदला जा सकता है।

 

 

इसको लेकर हाल ही में दिल्ली में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और तीनों सह प्रभारी चंदन यादव, विजय जांगिड़, सप्तगिरी उल्का के साथ बैठक की थी। सभी के नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है। राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के ऑफिस में यह सूची पहुंच चुकी है। सूत्रों की मानें तो इसी सप्ताह नई कार्यकारिणी जारी कर दी जाएगी।

प्रभारी महामंत्री हो सकते हैं गिरीश या मलकीत

चर्चा है कि अमरजीत चावला ने महामंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रभारी कुमारी सैलजा को अपना इस्तीफा भेजा है। उनकी जगह गिरीश देवांगन या बैज के करीबी मलकीत सिंह गेंदू को प्रभारी महामंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा रजनू नेताम को भी महामंत्री के पद से मुक्त कर नारायणपुर का जिलाध्यक्ष बनाने की चर्चा है। वे दो बार चुनाव भी लड़ चुके हैं।

पांच नए जिलाध्यक्षों की भी हो सकती है नियुक्ति

पढ़ें   स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर करता 'छत्तीसगढ़' : मेकाहारा के नेत्र रोग विभाग में अब मरीजों को मिलेगी उपचार की और नई सुविधाएं, स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने नेत्र जांच एवं उपचार की पांच नए मशीनों का किया लोकार्पण

प्रदेश में पांच नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, सक्ती, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति भी की जाएगी। इन सभी के नाम फाइनल हो चुके हैं। जगदलपुर के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद उनका पद खाली है। इस पर प्रबल दावेदारी सुशील मौर्य की है। माना जा रहा है कि कुछ जिलों के जिलाध्यक्ष को भी पार्टी बदल सकती है ।

 

चुनाव के लिहाज से कार्यकारिणी की सूची महत्वपूर्ण

इस साल नवंबर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं, ऐसे में नई कार्यकारिणी में किनको जगह मिलती है, यह काफी महत्वपूर्ण होगा । नई टीम के साथ दीपक बैज चुनावी अभियान की भी शुरुआत करने वाले हैं ।

 

Share