कोरबा: मलेरिया ने पसारा पांव, इस गांव के एक दर्जन से अधिक लोग चपेट में आये; स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 8 अगस्त 2023

बरसात के दिनों में जल जमा होने से मच्छरों की उत्पत्ति अधिक मात्रा में हो रही है और इससे जन स्वास्थ्य पर खतरा उत्पन्न हो रहा है। पाली विकासखंड के सोनईपुर मैं मलेरिया के 12 मरीजों को मिलने के बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ मरीजों को भर्ती किया गया। इनमें से सात मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

कोरबा जिले के पाली विकासखंड के अंतर्गत पोंटापानी पंचायत के सोनइपुर गांव में जलजमाव के कारण 12 लोग मलेरिया की जद में आ गए। जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग ने यहां कैंप लगाने के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया। जबकि विधायक के द्वारा पीड़ितों के साथ-साथ ग्रामीणों को मेडिकेटेड मच्छरदानी बांटी गई।

 

 

कोरबा के सीएमएचओ डॉक्टर एसएन केसरी ने बताया कि सोनपुर में 12 लोगों को मलेरिया से पीड़ित पाया गया था। इनमें से सात लोग डिस्चार्ज कर दिए गए हैं और वर्तमान में पांच लोगों का उपचार किया जा रहा है।

Share
पढ़ें   शिक्षा मंत्री की अच्छी पहल : मायाराम सुरजन शासकीय स्कूल में बच्चे खुले में खाते थे मध्यान्ह भोजन, संज्ञान में आते ही स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने तत्काल दिया शेड बनाने के निर्देश