हर-घर तिरंगा अभियान में सभी उत्साह से भाग लें: राज्यपाल हरिचदंन 

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा


रायपुर, 11 अगस्त 2023
राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने प्रदेश सहित देश वासियों से आह्वान किया है कि हर-घर तिरंगा अभियान में सभी उत्साह से भाग लें। उन्होंने कहा कि हम देश की आजादी के 75 वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश पर तिरंगे के प्रति सम्मान और जुड़ाव को और भी मजबूत करने तथा सभी भारतीयों के दिलांे में देश  भक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए हर-घर तिरंगा अभियान प्रारंभ किया गया हैै। हम सभी के घरों मंे तिरंगा फहराने के इस महा अभियान से न केवल तिरंगे के प्रति हमारा व्यक्तिगत जुड़ाव मजबूत होगा बल्कि राष्ट्र निर्माण की भावना भी हमारे दिलों में मजबूत होगी। 
    उन्होंने कहा कि इस अवसर पर देश के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद करते हुए, उन से प्रेरणा लें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

Share
पढ़ें   मुलायम सिंह यादव का निधन : मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस, कल सैफई में होगा अंतिम संस्कार, पीएम मोदी, सीएम भूपेश बघेल समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि