CM भूपेश बघेल 8 दिसंबर को ‘गोधन न्याय योजना‘ में हितग्राहियों को राशि का करेंगे अंतरण, चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के शपथ-ग्रहण समारोह में होंगे शामिल, सरायपाली में विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास एवं लोकार्पण

Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 दिसंबर 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में पूर्वान्ह 11.20 बजे से 11.40 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘गोधन न्याय योजना‘ के तहत हितग्राहियों को राशि का अंतरण करेंगे। साथ ही वे पूर्वान्ह 11.45 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इससे पहले महासमुंद जिले में भेंट-मुलाकात अभियान के तहत प्रवास के दौरान 8 दिसंबर को सरायपाली में सवेरे 9 बजे से अधिकारियों की समीक्षा बैठक तथा प्रेस-वार्ता लेंगे। वे इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसके पश्चात् सरायपाली से पूर्वान्ह 10.25 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.10 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर वापस लौट आएंगे।

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : अब नितिन गडकरी आ रहे छत्तीसगढ़ दौरे पर...मोदी कैबिनेट के मंत्रियों का दौरा जारी...ये है गडकरी का कार्यक्रम