CG में संदेश यात्रा Video : छत्तीसगढ़ के इस क्षेत्र में निकाली जा रही है सतनाम संदेश यात्रा…कुरीतियों को मिटाने के साथ सामाजिक ज़िम्मेदारी का बोध कराने निकाली जा रही है यात्रा…दिख रही है गांवों में अद्भुत छटा

Exclusive Latest TRENDING Uncategorized आस्था छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

 

प्रमोद मिश्रा, अभनपुर/ रायपुर, 7 दिसंबर, 2022

 

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के अभनपुर में सतनामी समाज के द्वारा 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सतनाम संदेश यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा के जरिए जहां समाज के गौरवशाली परंपरा एवं सामाजिक मूल्यों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया जा रहा है। वहीं समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा अभनपुर के कई गांव में पहुंच रही है और वहां समाज के लोगों से विभिन्न उद्देश्यों को लेकर अपील की जा रही है। खास बात ये भी है कि आम लोगों के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बढ़-चढ़कर इस यात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं और लोगों से सामाजिक सहभागिता के साथ समाज को सुंदर बनाने अनेक बिंदुओं में अपील कर रहे हैं।

 

 

यात्रा में शामिल होने के दौरान रायपुर के जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले बताते हैं कि 1 दिसंबर से सतनाम संदेश यात्रा का आयोजन गातापार के सतनाम भवन प्रारंभिक रुप में किया गया है। जिसका उद्देश्य विभिन्न बिंदुओं में निर्धारित है। खेमराज कोसले बताते हैं कि इस यात्रा का उद्देश्य जहां महान संत बाबा गुरु घासीदास के विचार संदेश मनखे मनखे एक समान को स्थापित करना है। वहीं रोटी कपड़ा और मकान, यह तीनों सतलोक सामान के संदेश को भी प्रचारित करना इस यात्रा का उद्देश्य है। इसके अलावा सर्व समाज के साथ सामाजिक सद्भावना और समरसता समाजिक न्याय प्रणाली को सरल और एकरूपता बनाना, समाज में व्याप्त कुरीतियों के प्रति जन जागरण करना, नशा मुक्त समाज का निर्माण करना, छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण और विकास के लिए काम करना, समाज में नारी शिक्षा को महत्व देना, आदर्श विवाह को प्रोत्साहित करना इस यात्रा का उद्देश्य है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के महान विभूतियों की जयंती एवं पुण्यतिथि का आयोजन कर गौरवशाली गाथा से भावी पीढ़ी को प्रेरित करना इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य में से एक है। साथ ही छत्तीसगढ़ में बढ़ते धर्मांतरण के विरुद्ध सामाजिक चेतना जागृत करना इस यात्रा का उद्देश्य है। बहरहाल यह यात्रा फिलहाल अभनपुर क्षेत्र के अनेक गांवों में निकाली जा रही है, इस दौरान इसमें शामिल होने के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और यात्रा के उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं।

पढ़ें   किसान से रायकोना के 'शिवा साहू' ने की 26 लाख की ठगी : पुलिस ने शिवा और साथियों पर किया FIR दर्ज, 30 प्रतिशत कमीशन के साथ रकम ढाई गुना करने का दिया था लालच

 

 

 

Share