15 May 2025, Thu 6:26:13 AM
Breaking

उत्तर विधानसभा में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ कांग्रेस महा संकल्प शिविर

प्रमोद मिश्रा, 11 अगस्त 2023
विधानसभा के चुनाव नजदीक आने से राजनीतिक दलों के जनसभा एवम दलगत बैठकों की शुरुवात हो चुकी है पूरे प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर शुरू की गई संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं जिस क्रम में उत्तर विधानसभा में कृषि उपज मण्डी में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे कार्यकर्ता हजारों की भीड़ में पहुंचे क्षेत्र विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा जी हजारों समर्थकों ने उनके जयघोष के साथ रैली एवम नारो के साथ शिविर पहुंचे प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा जी ,प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी एवम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने उपस्थित कार्यक्रताओं को संबोधित किया राजेश तिवारी सुरेंद्र शर्मा विनोद वर्मा ने भी संबोदित किया एवम आगमी चुनाव में पुन:कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया इस बार भी क्षेत्रीय विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा को लगभग प्रत्याशी तय माना जा रहा है जिस प्रकार उनके समर्थक एवम क्षेत्र के लोगो में उनके कार्यों की  निष्ठा एवम लोगो को उनके प्रति उत्साह है इस आयोजन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ जन वार्ड के कार्यकर्ता , बूथ कार्यकर्ता पार्षद एव बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।विशेष रूप से राजेंद्र तिवारी गिरीश दूबे महेंद्र छाबड़ा  डॉ राकेश गुप्ता आदि

Share
पढ़ें   कलेक्टर और एसपी की कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में होगी शुरू : CM भूपेश बघेल करेंगे एसपी और कलेक्टरों से चर्चा, Law & Order के साथ योजनाओं पर होगी विस्तृत बातचीत, CM दे सकते हैं नया टास्क

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed