प्रमोद मिश्रा, 12 अगस्त 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक ली। इसके बाद आप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इसमें छत्तीसगढ़ ‘आप’ घोषणा पत्र समिति अध्यक्ष इंजीनियर आनंद प्रकाश मिरी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश की जनता को ठगने के अलावा कुछ नहीं किया है। उनकी पार्टी का घोषणा पत्र बंद कमरे में बनी और केवल कागज पर ही सिमटकर रह गई है। लोग अब उनके घोषणा पत्र को धोखा पत्र कहने लगे हैं। इसके ठीक विपरीत आम आदमी पार्टी जो गारंटी देती है उसको सरकार बनते ही लागू करती है। दावा किया कि दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार ने ऐसा करके दिखाया है।
आनंद मिरी ने कहा कि प्रदेश में हर विधानसभा की अपनी अलग समस्या है। आम आदमी पार्टी प्रदेश के सुदूर गांव के बूथ स्तर तक के व्यक्ति से सुझाव लेकर अपनी गारंटी पत्र बना रही है। इस दौरान ईमेल- aapcg2023@gmail.com और व्हाट्सएप नंबर- 7880036611 जारी करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़वासी अपना सुझाव इमेल, व्हाट्सएप, क्यू आर कोड आधारित ऑनलाइन फॉर्म के साथ ही पेन-पेपर पर लिखकर अपने गांव के पार्टी कार्यकर्त्ताओं को भी दे सकते हैं
घोषणा समिति के सचिव अन्यतम शुक्ला ने बताया कि आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र “हमर गांव – हमर सुझाव” के नारे के साथ प्रदेश के सभी वर्गों, किसानों, धान का समर्थन मूल्य, युवाओं को रोजगार, महिलाओं, मजदूरों, सविंदा कर्मचारियों, अनियमित कर्मचारियों, सभी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों, शिक्षकों, व्यवसायियों, महिला समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पलायन करने वाले मजदूरों, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली पानी, महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए पेंशन जैसी प्रदेशवासियों की सभी समस्याओं का समाधान करने वाला होगा।
छत्तीसगढ़ ‘आप’ के घोषणा पत्र समिति में 21 सदस्य
छत्तीसगढ़ ‘आप’ घोषणा पत्र समिति के 21 सदस्यों में अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी, सचिव अन्यतम शुक्ला, प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी, गोपाल साहू, आकांक्षा सिंह, वादूद आलम, भानू प्रकाश चंद्रा, सूरज उपाध्याय, विशाल केलकर, उत्तम जायसवाल, एडवोकेट प्रियंका शुक्ला, धरमदास भार्गव, दुर्गा झा, शीत चंद्राकर, मेहरबान सिंह, प्रकाश ठाकुर, सलीम काजी, एडवोकेट डीपी यादव, डॉ. एसके अग्रवाल, अमित हिरवानी और तरुणा बेडरकर शामिल हैं।